स्पीड ब्रेकर से तैयार होगी बिजली

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर – संुदरनगर बीबीएमबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने रैक एंड पिनियन मेकेनिज्म की मदद से पावर जेनरेशन में तकनीक ईजाद की है, जो भविष्य में देश पर बिना सोलर और हाइडल सिस्टम की मदद से कारगर सिद्ध हो सकती है। इस तकनीक में स्पीड ब्रेकर एंड फुट स्टेप के प्रयोग से विद्युत उत्पादन होगा। इसे शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों में जहां ब्रेकर बने हैं, वहां यूज किया जा सकता है, साथ ही ऐसे ही रेलवे स्टेशन या अन्य ऐसे स्थानों पर जहां सीढि़यों पर भारी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है, इस तकनीक की मदद से विद्युत उत्पादन किया जा सकता है। संुदरनगर बीबीएमबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जमा एक की वासु और कक्षा दसवीं की कृतिका ने अपने रैक एंड पिनियन मेकेनिज्म के आविष्कार की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि देश के हाई-वे और टोल प्लाजा पर रैक एंड पिनियन मेकेनिज्म की मदद से पावर जेनरेशन का यह दिन रात काम करने वाला प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि गाडि़यों की बढ़ रही संख्या से यह तकनीक कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हाई-वे पर बने इस सिस्टम में एक 400 किलो वजन की कार का पुश ब्रेकर पर पड़ता है, तो यह तकनीक 273.24 वाट विद्युत का उत्पादन करेगी। ऐसे ही सौ कारें एक घंटे पर इस सिस्टम से गुजरती हंै, तो हमारे पास 54.59 किलोवाट की विद्युत का उत्पादन करती हैं। इस अवसर पर स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक विवेक कुमार ने कहा कि स्कूल के छात्रों जमा दो के अमन राणा और दसवीं कक्षा के करण ने अपने बनाए गए तीन आरज एरिया के बारे में अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App