स्पोर्ट्स होस्टल माजरा स्टेट चैंपियन

By: Oct 13th, 2019 12:05 am

बिलासपुर – बिलासपुर के ब्वॉयज स्कूल खेल मैदान में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के तहत स्पोर्ट्स होस्टल माजरा स्टेट चैंपियन बना। शनिवार को अंडर-19 वर्ग की लड़कियों की राज्य स्तरीय खेलें संपन्न हो गईं। प्रतियोगिता के समापन समारोह में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं की विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया। हाकी स्पर्धा में सोलन ने सिरमौर को पराजित किया। वहीं, स्पोर्ट्स होस्टल माजरा स्टेट चैंपियन बना। बास्केटबाल में सिरमौर ने ऊना को हराकर खिताब पर कब्जा किया। हैंडबाल स्पर्धा में बिलासपुर ने ऊना को पराजित किया। मार्च पास्ट में सोलन अव्वल रहा। जूडो स्पर्धा में 36 किलोग्राम भार वर्ग में शिमला की मनस्वी, हमीरपुर की आंचल व मंडी की किरण, सोलन की दिव्या, 40 किग्रा में शिमला की आरती, मंडी की प्रियंका व कांगड़ा की रितिका, कुल्लू की आरती, 44 किग्रा में शिमला की कृतिका, सोलन की खुशबू व सिरमौर की संस्कृति, हमीरपुर की पल्लवी, 48 किग्रा में शिमला की कृतिका, मंडी की गरिमा व ऊना की शिवानी, कांगड़ा की सिया राणा, 52 किग्रा में मंडी की पूजा, कांगड़ा की सुनीता व हमीरपुर की आकांक्षा, कुल्लू की उर्वशी, 57 किलोग्राम में शिमला की अंकिता, सोलन की हेमलता व ऊना की श्रुति, सिरमौर की करुणा, 63 किग्रा में मंडी की कोमल, कुल्लू की शिवानी व सिरमौर की मुस्कान, हमीरपुर की शिल्पा, 70 किग्रा में कांगड़ा की रीना, मंडी की रवीना व बिलासपुर की दिवांशी पहले तीन स्थानों पर रहे। बॉक्सिंग के 45 किग्रा भार वर्ग में किन्नौर की सुजाता, सोलन की प्रिया व चंबा की मोनिका, कांगड़ा की नेहा, 48 किग्रा में किन्नौर की कशिश, शिमला की अनीता व सिरमौर की प्रियंका, कुल्लू की शिवानी, 51 किग्रा में मंडी की श्रेया, बिलासपुर की दिव्यांशी व कुल्लू की छेरिंग, किन्नौर की रीता, 54 किग्रा में शिमला की सुनीता, किन्नौर की रेणुका व हमीरपुर की शीना, कांगड़ा की सपना पहले तीन स्थानों पर रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App