स्वच्छ भारत रैलियाें पर जागरूक किए कैडेट्स

जे एंड के नेवल यूनिट एनसीसी श्रीनगर का गोबिंदसागर झील में नौकायन अभियान के तहत छात्राें को दिए टिप्स

बंगाणा –जे एंड के नेवल यूनिट एनसीसी श्रीनगर का गोबिंदसागर झील में नौकायन अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया। एनसीसी निदेशालय, जम्मू और कश्मीर के तत्त्वावधान में नौकायन अभियान चलाया गया था। अभियान दल में जम्मू और कश्मीर के विभिन्न कालेजों से चुने गए 60 प्रशिक्षित कैडेट्स शामिल थे। अभियान का संचालन लेफ्टिनेंट कमांडर कपिल कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। 12 दिनों की अवधि में अभियान दल ने कई सामाजिक सेवा गतिविधियों को भी अंजाम दिया। इस दौरान कैडेट्स ने स्वच्छ भारत रैलियां, स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, सफाई पानी निकाय सहित अन्य गतिविधियों में भाग लिया। इससे स्थानीय लोगों को अपने पर्यावरण की रक्षा करने के साथ ही बेहतर समाज की स्थापना के अलावा अन्य जानकारियां दी गई। स्थानीय नौजवानों को भारतीय नौसेना की भूमिका के बारे में अवगत कराया गया और यह भी बताया कि कैसे एनसीसी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के सभी पहलुओं में बेहतर करने के लिए ढाला।