स्वयंसेवियों ने चकाचक किया पर्यटक स्थल जोत

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

चुवाड़ी –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय कैंप के दौरान रविवार को स्वयंसेवियों ने पर्यटक स्थल जोत पर स्वच्छता अभियान चलाया। पाठशाला के पिं्रसीपल भगवान दास चौहान और एनएसएस इकाई प्रभारी सविता कौशल व विजय कुमार की देखरेख में स्वयंसेवियों ने जोत पर इधर- उधर बिखरे प्लास्टिक के कचरे को एकत्रित किया। जोत में एकत्रित प्लास्टिक को स्वयंसेवियों ने पाठशाला परिसर स्थित प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर में रखा है। प्रिंसीपल भगवान दास चौहान ने जोत में स्वयंसेवियों द्धारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान जनता से आहवान किया कि कूडे- कर्कट को इधर- उधर गिराने की बजाय निर्धारित जगह गिराएं। इसके साथ ही प्लास्टिक का प्रयोग न करें और यहां आने वाले पर्यटकों को भी इसके प्रति जागरूक करें। उल्लेखनीय है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की एनएसएस इकाई की ओर से प्लास्टिक फ्री चुवाडी थीम पर आधारित केंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कस्बे के लोगों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करके इसका प्रयोग न करने को लेकर प्रेरित किया जा रहा है। बहरहाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाडी के स्वयंसेवियों ने रविवार को पर्यटन स्थल जोत में स्वच्छता अभियान के अलावा लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने को प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App