स्वयंसेवियों ने चकाचक किया थरोच

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

नेरवा –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थरोच में 14 से 20 अक्टूबर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कीर्ति सिसोदिया व आशा हरजेट के संयुक्त नेतृत्व में तक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ चौपाल पंचायत समिति अध्यक्ष प्रकाश डोगरा द्वारा 14 अक्टूबर को किया गया जबकि रविवार को शिविर के समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविन्द गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में सात दिनों तक चली गतिविधियों के तहत एनएसएस स्वयंसेवियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरोच, ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर, महल परिसर, विद्यालय परिसर व थरोच बाजार की गलियों से कूड़ा कचरा उठा कर सफाई की एवं लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया व बंद पड़ी व गंदगी से भरी बावडि़यों की सफाई कर इनके पानी को इस्तेमाल योग्य बनाया। स्वयंसेवियों ने इस दौरान थरोच की पांच सौ मीटर पैदल सड़क को ठीक कर इसकी सफाई की व इसे पैदल चलने के लिए तैयार किया। सात दिनों तक चली गतिविधियों में मुख्य रूप से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा निवारण आदि विषयों पर संगोष्ठियां आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। मुख्यातिथि बीडीओ अरविन्द गुलेरिया ने स्वयंसेवियों द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल के स्वयंसेवियों ने जो सन्देश इन सात दिनों में लोगों को दिया है उस पर खुद भी अमल करें एवं अपने परिजनों और आस पास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें तभी इस तरह के कार्यक्रमों की सार्थकता सिद्ध हो सकती है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी कल के समाज की नींव है। अतः छात्र जीवन से ही बच्चों में समाजसेवा की भावना व संस्कार जागृत होना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में यह छात्र बड़े होकर समाज में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदार पूर्वक व अच्छे से कर सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत थरोच के प्रधान लाल सिंह पोटन, महिला मंडल थरोच की प्रधान रिंकल रमसान, देवेंद्र, मंगत राम, चमन शर्मा, मुनीष जौटा, गीता शर्मा, शीला देवी एवं विनीत कुमार आदि स्कूल अध्यापक, प्राध्यापक एवं अन्य स्टाफ  मौजूद रहा। कार्यक्रम के समापन पर अपने अभिभाषण में स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक  सुरजीत सिसोदिया ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यापकों व छात्रों को बधाई दी व कार्यक्रम में सहयोग के लिए थरोच के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। स्वयंसेवियों द्वारा पेश  पहाड़ी नाटियों पर मुख्यातिथि सहित अन्य लोग भी झूम झूम कर नाचे। इसके अलावा गुजराती डांडिया व गढ़वाली गीतों में  माध्यम से भी स्वयंसेवियों ने खूब वाहवाही लूटी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App