हत्यारों की गिरफ्तारी को धरना…रैली और नारेबाजी

पपरोला-बैजनाथ में पुलिस के खिलाफ भड़के लोगों ने खोला मोर्चा, इनसाफ के लिए एसडीएम के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन

बैजनाथ -बैजनाथ उपमंडल के नोरी गांव के टेक्सी चालक अश्वनी की मौत  को आज 15 दिन हो गए है। उसके कथित हत्यारों को पुलिस प्रशासन द्वारा न पकड़ पाए जाने पर शुक्रवार को नोरी गांव के ग्रामीण, अश्वनी के परिजन, पंचायत के प्रधान विजय कुमार, समस्त पंचायत सदस्य, टैक्सी चालक यूनियन के प्रधान सतपाल सिंह अपने यूनियन के समस्त चालक सहित सड़कों पर उतर आए। शुक्रवार को सैकड़ों नोरीवासियों ने पपरोला बैजनाथ बाजार में रैली निकाली बाद में एसडीएम कार्यालय में धरने पर बैठ गए व पुलिस, प्रशासन, स्थानीय विधायक सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। बाद में एसडीएम छवि नांटा के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल महोदय को सौंपा। इसमें पीडि़त परिवार के लोगों का कहना था कि आज 13 दिन हो गए, मगर पुलिस मृतक अश्वनी के कथित हत्यारों का सुराग तक न लगा सकी और न ही  लापता गाड़ी को पुलिस आज दिन तक नहीं ढूंढ पाई है।  पुलिस की इसी नाकामयाबी के चलते  मृतक अश्वनी के परिजनों व नोरी के प्रधान विजय कुमार ने कहा है कि   इतना बड़ा कांड होने के बाद भी 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। अब उन का संयम टूट रहा है। अगर अब भी दस दिनों तक इस विषय में कोई भी  कार्रवाई पुलिस द्वारा न कर पाई, तो पंचायत के प्रधान विजय कुमार समस्त नोरी वासी  व मृतक अश्वनी के परिजनों सहित पपरोला के मझैरना चौक पर  चक्का जाम किया जाएगा। नोरी के प्रधान विजय कुमार का कहना है कि आज 13 दिन हो गए, न मृतक, न ही उसकी गाड़ी मिल पाई।  उधर मृतक अश्वनी के पिता मोहन लाल  का कहना है कि एक तरफ  हमने अपना बेटा खोया है, जो हमारे परिवार का एक मात्र सहारा था। घर पर उसकी जवान बीबी एक छोटा सा बेटा है, उनकी लालन पालन कोन करेगा। उधर  टैक्सी चालक यूनियन के प्रधान सतपाल सिंह का कहना है कि अब तो टैक्सी चालकों को भी डर सताने लगा है, जो अश्वनी के साथ हुआ, वह आगे भी घट सकता है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द अश्वनी के हत्यारों को पकड़ा जाए। उधर, एसडीएम छवि नांटा ने परिजनों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस बारे उचित कार्रवाई की जाएगी।