हनी शर्मा विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष

हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी गठित

हमीरपुर –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर की नई कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार को की गई। पिछली कार्यकारिणी का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। नई कार्यकारिणी की घोषणा नव कार्यकारिणी गठन समारोह में की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला संगठन मंत्री अश्वनी ठाकुर, जिला संयोजक सचिन लगवाल चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन सकलानी मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी द्वारा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नई कार्यकारिणी में हनी शर्मा को इकाई अध्यक्ष, अनुज पटियाल को सचिव, अमन सकलानी को इकाई संयोजक, अभिमन्यु को इकाई सह-संयोजक व छात्रा प्रमुख मनीषा को चुना गया व छात्रा प्रमुख नैंसी को चुना गया। इसके अलावा सुखविंद्र सिंह चिट्टी को तहसील संयोजक, शिवानी शर्मा को तहसील सह संयोजक का दायित्व दिया गया। इसके अलावा मीडिया प्रभारी नितीन सोढ़ी व दीक्षित धलारिया को सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया। कार्यकारिणी गठन समारोह में 96 छात्र मौजूद रहे और 62 सदस्य नव कार्यकारिणी का गठन हमीरपुर में किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में समय पर छात्रों की मांगों को प्रशासन के समक्ष उठाता रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कार्यकारिणी गठन समारोह इकाई अध्यक्ष हनी शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हमीरपुर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों की समस्या का निवारण करने के लिए हमीरपुर इकाई प्रतिबद्ध है और आगे भी छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद ऐसे ही काम करता रहेगा।