हमीरपुर- अवाहदेवी एनएच खस्ताहाल

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

पैचवर्क तक न होने से लोगों को हो रही परेशानी, सड़क पर हादसे का सता रहा डर

टौणीदेवी –राष्ट्रीय राजमार्ग हमीरपुर से अवाहदेवी की हालत बरसात के बाद अब और खराब हो गई है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर पडे़ गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हंै, लेकिन अभी तक सड़क की हालत नहीं सुधर पाई है। हमीरपुर से अवाहदेवी राजमार्ग को एनएच घोषित किए हुए लगभग बीस वर्ष हो गए हैं, लेकिन दो दशक बीत जाने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। यह मार्ग डबललेन होगा तथा इसके लिए अब अंतिम सर्वे की नोटिफिकेशन इस सप्ताह होने वाली है। भूमि अधिग्रहण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उसके बाद लोगों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। भोरंज के एसडीएम के पास मुआवजे प्रदान करने की जिम्मेदारी है, लेकिन इससे पहले लोगों को बरसात में जगह-जगह पड़े सैकडों खड्ढे परेशान कर रहे है। सिंगल रोड होने के कारण पहले लोग जाम से बेहाल है और अब खड्ढों ने समस्या को और विकराल कर दिया है। गाडि़यों के पार्ट्स टूट रहे हंै और सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। स्थानीय लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है। इससे यहां पर लोगों को राहत मिल सके। राष्ट्रीय राजमार्ग पता नहीं कब बनेगा, लेकिन तब तक सड़क पर पैचवर्क या टायरिंग का कार्य हो सके। बार संघ हमीरपुर के प्रधान नरेश कुमार, टौणी देवी से बीडीसी प्रेम लता, टपरे के उपप्रधान अजय चौहान, बारीं की प्रधान बवीता चौहान, बराड़ा की प्रधान ज्योति, पटनौण के प्रधान राजीव ठाकुर, बीडीसी राकेश चौहान, प्रोमिला देवी, अजय वर्मा, बगवाड़ा के प्रधान संजीव कुमार सहित अन्य ने मार्ग पर जल्द पैचवर्क करने की मांग की है। वहीं एनएच के अधिशाषी अभियंता जगदीश कानूनगो का कहना है कि मार्ग पर पैचवर्क का कार्य करने की पूरी तैयारी है, लेकिन मौसम इसमें व्यवधान डाल रहा है। मौसम के ठीक होते ही पैच वर्क युद्वस्तर पर करवा दिया जाएगा। इससे लोगों को दिक्कतांे का सामना न करना पडे़। एनएच के निर्माण कार्य के लिए भी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App