हमीरपुर-नादौन में आज और कल बिजली बंद

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

हमीरपुर। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल हमीरपुर सुनील भाटिया ने बताया कि 11 केवी कुठेड़ा फीडर कर आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते सियूहणीं, ककरू, चौकी, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुठान, रोपा तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में 19 अक्तूबर को सुबह 9ः30 से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। हमीरपुर। विद्युत उपमंडल सुजानपुर के अंतर्गत पड़ते अनुभाग जंगलबेरी में 19 अक्तूबर शनिवार को गांव खेरी, थाती, हुलडुवाडा, तरपालघर, बजाहर व सचूही चौक आदि स्थानों पर विद्युत आपूर्ति सुबह नौ से पांच बजे तक बाधित रहेगी। इस दिन 11 केवी लाइनों के साथ लगते पेड़ों की कटाई व छंटाई का कार्य किया जाएगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सुजानपुर गोपाल भाटिया ने दी। उन्हांेने सभी विद्युत उपभोक्ताआंे से सहयोग की अपील की है। हमीरपुर। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल दो राकेश शर्मा ने बताया कि 11 केवी हमीरपुर फीडर के अंतर्गत आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते बराड़ वल्ह, प्रताप नगर, नादौन चौक, बस स्टैंड, गांधी चौक, अप्पर बाजार, लोअर बाजार तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में 20 अक्तूबर सुबह 9ः30 से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। नादौन। विद्युत उपमंडल नादौन के अंतर्गत कोहला-सेरा फीडर क्षेत्र में 11 केवी लाइनों के मरम्मत कार्य के कारण 20 अक्तूबर को सुबह नौ से सायं पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता टीएन गर्ग ने बताया कि इस कार्य के कारण फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों कलूर, मवालघाट, गारनी व इसके आसपास आने वाले क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App