हरे निशान में खुलने के बाद बाजार में तेजी बरकरार

By: Oct 29th, 2019 10:48 am

मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन दर्ज तेजी का असर आज भी शेयर बाजार खुलते ही दिखाई दिया और सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार उछाल के साथ खुला। BSE बेंचमार्क सेंसेक्स 43 अंकों की बढ़त लेकर 39,293 पर खुला और NSE का निफ्टी 16 अंक उछाल के साथ 11,643.95 पर खुला।

 

शुरुआती घंटे में बाजार का हाल
सुबह 10.05 बजे सेंसेक्स 180 अंकों की तेजी के साथ 39433 और निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 11,679 पर ट्रेड कर रहा है। सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स 120.18 अंकों की तेजी के साथ करीब 39,364.11 पर और निफ्टी 25.05 अंकों की तेजी के साथ 11,655.60 पर ट्रेड कर रहा था।

सेंसेक्स का हाल
सेंसेक्स पर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, रिलायंस, एमऐंडएम, टीसीएस, बजाज फाइनैंश, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी के शेयर में तेजी दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स के शेयर में 13.50 फीसदी उछाल, टाटा स्टील के शेयर में 3.05 फीसदी उछाल, रिलायंस के शेयर में 1.46 फीसदी का उछाल और टीसीएस के शेयर में 1.34 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, यस बैंक, भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

निफ्टी का हाल
सुबह 10 बजे निफ्टी पर टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, JSW स्टील, यस बैंक, वेदांता लिमिटेड के शेयर टॉप-5 गेनर्स हैं, जबकि, इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, कोटक बैंक और टाइटन के शेयर टॉप-5 लूजर्स हैं।

इस वजह से टाटा मोटर्स के शेयर में उछाल जारी
पिछले हफ्ते टाटा सन्स ने ऐलान किया था कि वह टाटा मोटर्स में 6500 करोड़ रुपये डालेगी। ग्रुप कंपनी की तरफ से इस ऐलान के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। निवेशक भी इसमें आकर्षित होने लगे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App