हांगरंग वैली में चरमराई मोबाइल संचार सेवा

रिकांगपिओ –किन्नौर जिला के हांगरंग वैली के सैकड़ों मोबाइल उपभोगता बीते करीब पांच महीने से संचार सुविधा से मेहरूम है। बता दे कि कई वर्षों से इस क्षेत्र में बीएसएनएल ही लोगों के लिए एक मात्र संचार सुविधा उपलब्ध करवाता आ रहा था लेकिन पिछले पांच महिनों से हांगरंग क्षेत्र के उपभोगता संचार व्यवस्था को लेकर खासे परेशान है। बताया जाता है कि पूह ब्लॉक के और भी कई पंचायत क्षेत्र है जहा भी संचार व्यवस्था की हालत पतली चल रही है। इस क्षेत्र के लोग संचार सेवा को लेकर खासे परेशान है। पूह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार नेगी ने बताया कि किन्नौर जिला के हांगरंग वैली के चुलिंग, हांगो, लियो, नाको, यंगथांग आदि क्षेत्रों में सैकड़ों उपभोगता है। लेकिन बीते पांच महीनों से इस क्षेत्र में संचार सुविधा चरमरा जाने से यहां के उपभोगताओं को खासी असुविधा उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस विषय मे निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, ताकि इस क्षेत्र की संचार व्यवस्था सुधर सके। लेकिन विभाग को अपने उपभोवताओं से कोई लेना देना ही नहीं है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर डिजिटल इंडिया की बात करने वाली प्रदेश व केंद्र सरकारों से भी इस विषय मे पत्राचार किया गया लेकिन वह भी इस विषय मे पूरी तरह मौन है।