हादसों को न्योता दे रही  बंजार-भरठीधार सड़क

बंजार – बंजार से भरठीधार वाया लटीपरी संपर्क सड़क मार्ग जो कि बलागाड़ बाहु एवं तांदी पंचायत को लाभान्वित करता है, कि हालत इस बरसात में काफी खराब हो चुकी है। कई जगह सड़क के किनारे बने डंगे ढह चुके हैं। सड़क डंगों के ढहने से संकरी हो चुकी है, जिस कारण यहां पर हर पल किसी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा हरदम बना हुआ है। गौर रहे कि इसी सड़क मार्ग के किनारे महाविद्यालय बंजार भी स्थित है तथा सुबह शाम दो बसें एवं कई बड़े वाहन इस सड़क मार्ग से गुजरते हैं तथा बंजार से जीभी नेशनल हाई-वे के अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक रूप से इस बार का इस्तेमाल किया जाता है, सड़क की हालत ऐसी है कि थोड़ी सी असावधानी से एक बड़ी दुर्घटना घट सकती है। अब बरसात खत्म हुए भी काफी समय बीत चुका है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया उठाया गया है। सड़क का अधिकतर भाग बाहु, तांदी, बलागाड़ पंचायत से होकर निकलता है, जिस कारण इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों में इन्हीं पंचायतों के लोग अधिकतर होते हैं। मौके पर खींची गई तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर बिछाई गई टायरिंग के नीचे से मिट्टी खिसक चुकी है तथा कभी भी यह स्थिति किसी वाहन के लिए एक बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकती है। उधर, सहायक अभियंता रोशन लाल ठाकुर ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा कि इन डंगों के लिए टेंडर हो चुके हैं तथा शीघ्र ही इनका निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।