हारमोनी थ्रो दिव्यागों को बनाएगा आत्मनिर्भर

By: Oct 18th, 2019 12:20 am

एजुकेशन इंडिया डे केयर सेंटर के बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों की करेगा बिक्री

 कांगड़ा –हारमोनी थ्रो एजुकेशन इंडिया डे केयर सेंटर दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री कर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश करेगा। गवर्निंग बॉडी की बैठक गुरुवार को दाडनू में आयोजित की गई। गवर्निंग बॉडी के चेयरपर्सन प्रशांत भसीन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कहा गया कि सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर  आयोजित होने वाले उत्सवों में  लगाई गई प्रदर्शनी में इन उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी व उनकी बिक्री भी की जाएगी। 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर यहां कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा , जिसमें उपायुक्त राकेश प्रजापति बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। दिव्यांगों के व्यक्तित्व विकास के लिए उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ उनकी फिजियोथेरेपी भी की जाएगी। इसके लिए सप्ताह में दो दफा  एक फिजियोथेरेपिस्ट यहां अपनी सेवाएं देगा। इसके साथ-साथ इस नेक कार्य में लोगों की सहभागिता भी बढ़ाई जाएगी। गवर्निंग बॉडी के प्रशासक शिक्षाविद एचवी वैद्य, लायन आरपी चौपड़ा, प्रभारी रजनी नेहरिया, एलएम शर्मा, लायन बीके शर्मा व सीएस डोगरा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में प्रशासक एचवी वैद्य ने बताया कि इस सेंटर को चलाने के लिए लोगों का सहयोग मिल रहा है। बावजूद इसके गतिविधियों को चलाने के लिए फंड्स की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार से आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया दिव्यांगों के व्यक्तिगत विकास के लिए यहां एजुकेशन प्रोग्राम के अलावा योग कक्षा व अन्य प्रोग्राम भी चलाए जा रहे है। सेंटर की  प्रभारी रजनी नेहरिया ने बताया कि यहां स्मार्ट क्लास में दिव्यांगों ने बहुत कुछ सीखा है लेकिन फन एक्टिविटी की जरूर है, जिसके लिए हेल्पिंग हैंड संस्था ने चिल्ड्रन पार्क बनाने की हामी भरी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संस्था को को घाटे से उबारने के लिए राजनेताओं के साथ बैठक की जाएगी, ताकि सरकारी तंत्र का सहयोग लिया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App