हार्दिक पांड्या के पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी

By: Oct 5th, 2019 5:59 pm

 

 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सफल सर्जरी हुई है। उनका रिहैबिलिटेशन जल्द शुरू होगा।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया कि हार्दिक ने 22 सितम्बर को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले के बाद पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इंग्लैंड में रीढ़ की हड्डी के विशेषज्ञों से सलाह मशविरा किया जिन्होंने इस समस्या से छुटकारा पाने लिए सर्जरी की सलाह दी।हार्दिक टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार के साथ दो अक्टूबर को लंदन गए जहां शुक्रवार को उनकी सफल सर्जरी हुई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने फैंस को अपनी सर्जरी के बारे में बताया। पांड्या ने तस्वीर के साथ लिखा कि सर्जरी सफल रही, सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद।हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 सीरीज का हिस्सा थे। हालंकि उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। पीठ के निचले हिस्से में उन्हें यह चोट पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान लगी थी। हालांकि ठीक होने के बाद वह आईपीएल और वर्ल्ड कप में भी खेले थे।
सर्जरी के बाद हार्दिक को पांच महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। वह बंगलादेश के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से भी आराम दिया गया था। वहीं इस साल की शुरुआत में इस चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे।ऑलराउंडर हार्दिक ने 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी-20 खेले हैं। वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के अहम् खिलाड़ी हो सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App