हिंदी-पंजाबी-पहाड़ी गानों पर थिरके नन्हे कलाकार

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

सैनिक प्राइमरी स्कूल में सालाना समारोह की धूम, छात्रों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

सुजानपुर –सैनिक प्राइमरी स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल ओपन स्टेज यमुना हाउस प्रांगण में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकटा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल मुख्याध्यापिका सीमा गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से सैनिक स्कूल प्राचार्य ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पॉल, उपप्राचार्य एवं सचिव सैनिक प्राइमरी स्कूल जसकरण सिंह परमार उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खूब धमाल मचाई। हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी एवं राजस्थानी गानों के ऊपर बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस प्रस्तुतियां देकर दर्शक दीर्घा में बैठे मुख्य अतिथियों के साथ-साथ परिजनों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर आधारित नाट्य रूपांतरण कर सामाजिक संदेश दिया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App