हिमाचली गबरू बलदेव शिला प्रो-कबड्डी के बाहुबली डिफेंडर

By: Oct 18th, 2019 12:04 am

नालागढ़ -नालागढ़ उपमंडल के दभोटा निवासी कबड्डी खिलाड़ी बलदेव शिला की टीम बंगाल वारियर्स फाइनल में पहुंच गई है। प्रो-कबड्डी लीग के इस सीजन में बलदेव शिला का जादू खूब चला है। बंगाल वारियर्स की दबंग दिल्ली के साथ शनिवार को खिताबी भिड़ंत होगी। बंगाल ने यू मुंबा को सेमीफाइनल में 37-35 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया है, जबकि दूसरी ओर दबंग दिल्ली ने बंगलूर बुल्स को 44-38 के मुकाबले हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम के फाइनल में पहुंचने से नालागढ़ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और बेसब्री से फाइनल मुकाबले का इंतजार कर रहे है और क्षेत्र के लोग बलदेव की टीम को विजयी होता देखना चाहते है। बलदेव शिला ने अपने खेल की शुरुआत दभोटा के खेल मैदान से ही की है और पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्डी अजय ठाकुर को वह अपनी प्रेरणा मानते है, लेकिन बिलासपुर होस्टल में भी वह पांच साल रहे है, जहां उन्होंने खेल की बारीकियां सीखी है। वह दो सालों से प्रो-कबड्डी लीग खेल रहे है और वह बतौर डिफेंडर टीम का हिस्सा है। करीब 100 प्वाइंट अपने नाम करने वाले बलदेव शिला के इस सीजन में 64 अंक है और वह टॉप-5 में अपनी जगह बना चुके है। इस सीजन में बंगाल वॉरियर के 23 मुकाबले हुए है, जिसमें से तीन ड्रा हुए है और पांच मैच हारे है, बाकि मैचों में जीत दर्ज कर अब फाइनल में जगह बना ली है। दो मैचों में बलदेव शिला को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। बलदेव शिला ने कहा कि उनका सपना एशियन गेम्स में खेलना और पदक लाना है। वह अजय ठाकुर को अपना आइडियल मानते है और कबड्डी में वह हर मुकाम हासिल करना चाहते है। उन्होंने आशा जताई कि क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खूब खरा उतरेंगे और फाइनल मुकाबला भी जीत कर आएंगे।

इस बार मिलेगा नया चैंपियन

अहमदाबाद। प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र को इस बार नया चैंपियन मिलेगा। अहमदाबाद के एका एरेना के ट्रांसस्टेडिया में बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स ने जीत हासिल कर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। दिल्ली ने सेमीफाइनल में गत विजेता बंगलूर बुल्स को 44-38 से और बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को 37-35 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली, जो 19 अक्तूबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के पिछले छह संस्करणों में जयपुर पिंक पैंथर्स ने 2014 में पहली बार खिताब जीता जबकि यू मुम्बा की टीम 2015 में दूसरी चैंपियन बनी। पटना पाइरेट््स ने 2016 में दो बार हुई लीग में खिताब जीता और फिर 2017 में भी खिताब जीतकर खिताबी हैट्रिक पूरी की। बंगलूर बुल्स ने 2018 में खिताब जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App