हिमाचली बेटियां नेशनल टेनिस क्रिकेट चैंपियन

By: Oct 19th, 2019 12:06 am

रामपुर बुशहर – उज्जैन में आयोजित सब-जूनियर अंडर-14 टेनिस क्रिकेट स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश की टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम चमकाया है। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिमाचल ने तमिलनाडु की टीम को शानदार मात देकर प्रतियोगिता को अपने नाम किया। हिमाचल की टीम की खिलाड़ी शिल्पा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा दीपिका को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। कोच दुर्गा प्रसाद की अगवाई में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली इस टीम की सभी खिलाड़ी रामपुर उपमंडल की रहने वाली है। जिनमें से आठ छात्राएं किन्नू स्कूल, पांच छात्राएं दोफदा स्कूल, ढेऊ स्कूल की दो तथा एक छात्रा खिलाड़ी शाहधार स्कूल की शामिल है। खिलाड़ी छात्राओं की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। प्रदेश टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवकांत खाची ने बताया कि मध्य प्रदेश के उज्जैन में इस अंडर-14 सब जूनियर राष्ट्रीय टेनिस क्रकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल की इस टीम का प्रतिनिधित्व कोच दुर्गा प्रसाद ने किया था। खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों से आई टीमों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता के विजेता खिताब को अपने नाम किया। वहीं, प्रतियोगिता में रामपुर उपमंडल के किन्नू स्कूल की सिमरन, स्वीटी, दिव्यंका, शिल्पा, सिया, दीपिका, मोक्षिता, सहारा, दोफदा स्कूल की साक्षी, उर्वशी, दीक्षु, लिपाक्षी, आंचल और ढेऊ स्कूल की वंशिका, रिद्धिमा और शाहरधार स्कूल की आयुषी ने अपना लोहा मनवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App