हिमाचल उपचुनाव में 69 फीसदी वोटिंग

By: Oct 22nd, 2019 12:08 am

धर्मशाला में 65.38, तो पच्छाद में 72.85 प्रतिशत ने किया मतदान

धर्मशाला, नाहन  – धर्मशाला और पच्छाद निर्वाचन क्षेत्रों की जनता ने उपचुनाव में अपना-अपना विधेयक चुनने के लिए बंपर वोटिंग की। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न उपचुनावों में लगभग 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में जहां 65.38 वोटिंग हुई वहीं पच्छाद में 72.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने धर्मशाला तथा पच्छाद विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं का लोकतंत्र के इस पर्व में भारी संख्या में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उधर, अब दोनों क्षेत्रों की जनता को 24 अक्तूबर का इंतजार है, जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे। बात यदि धर्मशाला की की जाए तो यहां के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश प्रजापति ने बताया कि धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र में कुल 81 हजार 153 मतदाताओं में से 53063 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 26423 पुरुष और 26640 महिलाएं शामिल हैं। शाम पांच बजे के बाद भी झियोल सहित कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारों के कारण मतदान देर शाम तक चलता रहा। उधर, सिरमौर जिला की पच्छाद विधानसभा सीट की बात की जाए तो यहां मतदान 72.85 प्रतिशत रहा। यहां के तीन से चार मतदान केंद्रों पर वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी की सूचना है। इसके अलावा मतदान में कहीं भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं रही। कुछ मतदान केंद्रों पर सायं सात बजे तक वोट डाले गए। राजगढ़ क्षेत्र के पोलिंग बूथ छोगटाली में सबसे देरी से मतदान दर्ज किया गया। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार के उपचुनाव में करीब आठ प्रतिशत मतदान कम हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App