हिमाचल में सीएम की पंचायत जैसा काम

By: Oct 7th, 2019 12:03 am

प्रदेश भर में अपनाया जाएगा मुरहाग का मनरेगा मॉडल, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर को भाया काम

मंडी -मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गृह पंचायत मुरहाग का मनरेगा मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगा। इसी तर्ज पर प्रदेश की अन्य पंचायतों में सरकार कार्य करवाएगी और जन प्रतिनिधियों को प्रोत्साहन देगी। आने वाले समय में पंचायती राज के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीण विभाग के अधिकारियों को इस पंचायत का सरकार दौरा करवाएगी। इस बात की जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को मुरहाग पंचायत के दौरे के बाद दी। पंचायत राज मंत्री ने सराज विधानसभा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गृह पंचायत मुरहाग का रविवार को ऊना जिला के अधिकारियों के साथ दौरा किया और पंचायत में हुए कार्यों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि मुरहाग पंचायत ने मनरेगा कामों में शानदार मिसाल कायम की है। अब पूरे प्रदेश में विकास का यह मॉडल लागू किया जाएगा। इसके लिए क्रमवार तरीके से संबंधित अधिकारियों को मनरेगा कामों का यह मॉडल समझने, यहां हुए कामों के अध्ययन के लिए लाया जा रहा है, ताकि वे अपने-अपने ब्लॉक में इस प्रकार के नए काम करने के प्रयास करें। इस क्रम में ऊना जिला के खंड विकास अधिकारी उनके साथ रहे। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों ने 14वें वित्त आयोग की राशि अभी तक व्यय नहीं की है, उसे शीघ्र मनरेगा कन्वर्जेंस के तहत शैल्फ बनाकर 31 मार्च तक यह राशि अवश्य व्यय कर लें।  31 मार्च, 2020 के बाद 15वां वित्त आयोग लागू हो जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। कार्यों में गुणवत्ता तय करने के लिए हर जिला में क्वालिटी कंट्रोल विंग स्थापित किए जा रहे हैं। जो अधिकारी गुणवत्ता में ढील बरतेंगे, उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इस अवसर पर निदेशक पशुपालन एसके चौधरी, पीओ डीआरडीए नवीन शर्मा, बीडीओ गोहर निशांत शर्मा, निदेशक एचपीएसआईडीसी चमन ठाकुर, निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड पितांबर ठाकुर, नागरिक आपूर्ति निगम के निदेशक भीष्म ठाकुर, एपीएमसी मंडी के निदेशक दिवान चंद सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

बहुत कुछ खास

मुरहाग में मनरेगा के साथ अन्य योजनाओं की कन्वर्जेंस (अभिसरण) से ग्राम पंचायत भवन, वर्षाशालिका, फ ल संग्रहण केंद्र, सामुदायिक रसोई घर, पॉली हाउस विलेज, ग्रामीण हाट, स्वयं सहायता समूह के लिए भवन निर्माण जैसे काम किए गए हैं। यहां मनरेगा पर्यटन का एक नया कॉनसेप्ट विकसित हुआ है और माता बगलामुखी परिसर में मनरेगा पार्क व नौकायान जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। लोगों ने मनरेगा में एक बड़े तालाब का निर्माण कर पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा सृजित की है। इसके अलावा मनरेगा के साथ विभिन्न विभागों की योजनाओं का एकीकरण कर एक स मेलन कक्ष का निर्माण किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App