हैल्थ रैंकिंग में चंबा को 11वां स्थान

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

 

कांग्रेस कमेटी महासचिव ने जिला के पिछड़ने पर भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

चंबा – पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं कांग्रेस कमेटी महासचिव लियाकत अली खान ने कहा है कि हैल्थ रैंकिंग में चंबा जिला का पिछड़ कर 11 वें स्थान पर आना चिंतनीय विषय है। उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मेडिकल कालेज सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में सुविधाओं की कमी ने लोगों के मर्ज को बढ़ाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि शिमला में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने स्वास्थ्य सेवाओं व कार्यक्रमों के तहत शनिवार को 12 जिलों का मूल्यांकन किया, जिसमें बिलासपुर जिला प्रथम रहा, तो वहीं चंबा जिला को 11वां स्थान मिला है। इससे साफ  जाहिर होता है कि जिला मे स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह चरमरा कर रह गई हैं। उन्होंने कहा कि चंबा जिला के अधिकतर अस्पताल स्टाफ  की कमी से जूझ रहे तो वही मेडिकल कालेज चंबा में भी सुविधाओं की कमी मुश्किलें पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मेडिकल कालेज चंबा में पांच स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात थे, जिनकी संख्या घटकर एक रह गई है। स्त्री रोग से संबंधित मरीजों को टांडा मेडिकल कालेज रैफर किया जा रहा। मेडिकल कालेज में आईसीयू और सीसीयू मात्र खानापूर्ति के लिए ही बनाए गए है वहां वेे सुविधाएं नहीं हैं जो होनी चाहिए। एमसीआई टीम के दौरे दौरान बाहर से चिकित्सक बुलाकर महज कक्षाओं के संचालन को हरी झंडी लेने तक ही मेडिकल कालेज सीमित होकर रह गया है। मेडिकल कालेज में एंबुलेंसों की हालत भी सही नहीं है। मेडिकल कालेज में 70 फीसदी के करीब पद रिक्त चले हुए हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार द्वारा चंबा जिला को एस्पिरेशनल जिला घोषित करके सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य, बागबानी, कृषि व पर्यटन को विकसित करके जनता को बेहतर सुविधाएं व रोजगार देने के जो सपने दिखा गए वे महज फाइलों तक सिमटकर रह गए हैं। जिला में धरातल पर इन योजनाओं को लेकर कोई काम होता नहीं दिख रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App