होनहारों पर इनामों की बारिश

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

बीएसएल मॉडल स्कूल में सालाना समारोह के दौरान मुख्यातिथि ने किया सम्मानित

सुंदरनगर –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बीएसएल मॉडल स्कूल सुंदरनगर का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बहु-उद्देश्यीय सभागार में धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के मुख्य अभियंता नीतीश जैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। काय्रक्रम में बीबीएमबी के गणमान्य अधिकारी अधीक्षण अभियंता इंजीनियर पीडी बांगड़, मुख्य उप अभियंता आरपी शर्मा, ई. मीणा, अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता उमेश नायक, एमएल कपूर विशेष रूप से मौजूद रहे। स्कूल के विद्यार्थियों ने पहाड़ी नाटी, हरियाणवी डांस, गिद्दा और नशे की समस्या पर आधारित नाटक पेश करके खूब वाहवाही लूटी। स्कूल के प्रिंसीपल सरदार मंजीत सिंह नारंग ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की और प्रीपैटरी मॉडल स्कूल के नन्हे बच्चों ने नृत्य नाटिका से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि इंजीनियर नीतीश जैन ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए और जीवन में आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं। सम्मान समारोह में अनिल कपिल, अक्षित ठाकुर, कार्तिक शर्मा, सुगंधी कपूर, हर्षवर्धन, प्रयास शर्मा, राम सिद्ध सिंह भाटिया, रितिक शर्मा, मुस्कान बंसल, अर्पित शर्मा, प्रणव शर्मा, रितु शर्मा, सूरज वर्मा, तनीषा शर्मा, मनीष, सोहल, अरमान राणा, दिव्यम शर्मा, कार्तिक राणा, श्वेता कौशल, करण, प्रमाण, हर्षित शर्मा, नीलम, रमन प्रीत सिंह समेत विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App