होम स्टे को अब ऑनलाइन बुकिंग

By: Oct 20th, 2019 12:01 am

बिचौलियों से बचने के लिए प्रदेश सरकार ने उठाया ठोस कदम

शिमला – प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन में होम स्टे के नाम पर सैलानियों को बिचौलियों से बचाने के लिए प्रदेश प्रदेश सरकार ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू करेगी। इसके लिए सैलानी हिमाचल पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे। प्रदेश सरकार सभी 1600 होम स्टे को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा से जोड़ेगी। सरकार के ऐसा करने से एक ओर जहां पर्यटकों को प्रदेश के नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन में जाने का मौका मिलेगा, वहीं होम स्टे मालिकों का मुफ्त में प्रचार-प्रसार होगा। उन्हें अपनी ब्रांडिंग के लिए बिचौलियों को पैसे नहीं देने पड़ेंगे। एचपीटीडीसी के पोर्टल पर संबंधीत सभी होम स्टे की लॉकेशन, कमरों की संख्या और रेट सब तरह की जानकारियां ऑनलाइन होंगी। पर्यटक निगम की वेबसाइट पर देखकर होम स्टे की लोकेशन का आसानी से पता लगा सकेंगे। इसे लेकर बीते दिनों प्रदेश सरकार ने प्रबंध संचालकोें के साथ बैठक की। उन्हें होम स्टे को एचपीटीडीसी के साथ जुडने पर मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। होम स्टे के प्रबंध संचालकों को बताया गया कि सरकार उनके कारोबार को बढ़ाने के लिए मुफ्त में उनकी ब्रांडिंग करेगी, इससे उनको काफी लाभ होगा। देश विदेश से पर्यटक एचपीटीडीसी की वेबसाइट पर होम स्टे में कमरों को ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। इससे उनके कारोबार में बढ़ोतरी होगी। होम स्टे हिमाचल आने वाले पर्यटकों की पहली पंसद बनते जा रहे हैं। होटलों के मुकाबले सस्ते तो हैं ही, साथ ही यहां पर पर्यटकों को नई जगहों पर घूमने का मौका मिल रहा है। होम स्टे में पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति को भी नजदीक से जानने का मौका मिल रहा है। यहां के खान-पान, रहने के तौर तरीके सभी चीजों से पर्यटक रू-ब-रू हो रहे है। होम स्टे के माध्यम से पर्यटकों को प्राकृति को ओर अधिक गरीब से देखने का अवसर मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App