10 लाख के गबन का आरोपी दबोचा

By: Oct 29th, 2019 12:30 am

पांच महीने में बाद चढ़ा सिरमौर पुलिस के हत्थे,कालाअंब में एक उद्योगपति को लगाया था चूना

नाहन –जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक उद्योगपति के साथ करीब 10 लाख की ठगी के मामले में सिरमौर पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को धर दबोचा है आरोपी पर कालाअंब स्थित एक कंपनी के दस लाख गबन करने का आरोप है। कालाअंब पुलिस व साइबर सेल नाहन की संयुक्त टीम ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। टीम ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से धर दबोचा। जानकारी के अनुसार आईपीसी की धारा 408 में वांछित चल रहा आरोपी राकेश यादव पर कंपनी के पैसे गबन करने के आरोप लगे थे। मामला एक अप्रैल 2019 का है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब के मैनथापल स्थित एक उद्योग के सुपरवाइजर ने आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज कराया था।  शिकायत में कहा गया था कि आरोपी को 10 लाख रुपए की राशि कंपनी मुख्यालय यमुनानगर में जमा कराने के लिए दी गई थी। इसे लेकर आरोपी फरार हो गया। लिहाजा पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी थी। आखिरकार कालाअंब पुलिस व साइबर सेल की टीम ने आरोपी को दबोच लिया। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App