117 गांवों की 50 हजार आबादी के गले होंगे तर

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन बोले, हलके में दो बड़ी पेयजल योजनाओं को मिली मंजूरी

सलूणी -जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने हल्के को दो बड़ी पेयजल योजनाओं की सौगात प्रदान की है। इन पेयजल योजनाओं को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्त्रिया भी निपटा ली गई है। डीएस ठाकुर ने कहा कि जल्द इन पेयजल योजनाओं का निर्माण कार्य आरंभ होने जा रहा है। इन पेयजल योजनाओं से 117 गांव और 619 बस्तियों की पचास हजार के करीब आबादी लाभांवित होगी।  डीएस ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार संघणी नाला से घुटाण तक 45 करोड रूपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना को स्वीकृत देकर काम आरंभ करने जा रही है। इस योजना से 21 पंचायतांे के 70 गांव व 486 बस्तियों की 35 हजार आबादी को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। डीएस ठाकुर ने कहा कि हलके में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत चमेरा बांध से भलेई माता मंदिर तक सोलह करोड की लागत से पेयजल योजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस योजना से छह पंचायतों के 47 गांव व 133 बस्तियों की करीब बारह हजार आबादी लाभांवित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हल्के के समग्र विकास के प्रति कृतसंकल्पित है। इससे पहले प्रदेश सरकार की ओर से सलूणी को फायर पोस्ट की सौगात दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार की ओर से हल्के में विकास योजनाओं के लिए उदारता से बजट उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने करोडों रूपए की दो पेयजल योजनाओं की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित आईपीएच मंत्री महिंद्र सिंह ठाकुर का विशेष तौर से आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App