118 अरब डालर होगा निवेश

नई दिल्ली – पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि देश में अगले कुछ साल में तेल, गैस खोज एवं उत्पादन के साथ प्राकृतिक गैस ढांचागत सुविधाओं के क्षेत्र में 118 अरब डालर का निवेश होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही देश तीव्र वृद्धि वाली अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि इस निवेश में से तेल एवं गैस की खोज और उत्पादन में 2023 तक 58 अरब डालर का निवेश, जबकि पाइपलाइन, आयात टर्मिनल और शहर में गैस वितरण नेटवर्क जैसी प्राकृतिक गैस ढांचागत सुविधाओं में 2024 तक 60 अरब डालर का निवेश होगा।