1199 रुपए में हवाई यात्रा

नई दिल्ली – त्योहारी सीजन के मौके पर विस्तारा एयरलाइन ने 10 अक्तूबर से 48 घंटे के लिए सेल की घोषणा की है। कंपनी ने घरेलू नेटवर्क पर इकॉनोमी क्लास का न्यूनतम किराया 1199 रुपए, प्रीमियम इकॉनोम का 2699 रुपए तथा बिजनेस क्लास का 6999 रुपए रखा है। किराए में तमाम कर तथा शुल्क समाहित हैं। 1199 रुपए का किराया जम्मू-श्रीनगर रूट का है। कंपनी के चीफ कमर्शल ऑफिसर संजीव कपूर ने कहा कि आमतौर पर हम सेल नहीं लगाते, लेकिन यह सेल फेस्टिव सीजन में त्योहारों और ग्राहकों के साथ तेजी से बढ़ते नेटवर्क की खुशियां मनाने का तरीका है। फुल सर्विस करियर ने कहा कि यात्री टिकट खरीदकर 10 अक्तूबर, 2019 से लेकर 28 मार्च, 2020 की अवधि के बीच यात्रा कर सकते हैं। एयरलाइन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक सेल के तहत टिकटों की बुकिंग 48 घंटों के लिए होगी, जो 10 अक्तूबर को रात 12.01 बजे शुरू होगी और 11 अक्तूबर को रात 11.59 बजे खत्म हो जाएगी। सेल के तहत टोटल सीटों की कोई जानकारी दिए बिना एयरलाइन ने कहा कि यह सेल सीमित अवधि के लिए है और टिकटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। सेल की सीटें खत्म होने के बाद रेगुलर चार्ज अप्लाई होंगे। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-अहमदाबाद (2099 रुपए), दिल्ली-चंडीगढ़ (1499 रुपए), दिल्ली-जम्मू (1699 रुपए), दिल्ली-लेह (1499 रुपए), दिल्ली-लखनऊ (1499 रुपए), दिल्ली-श्रीनगर (1549 रुपए) मुंबई-बंगलूर (1799 रुपये, मुंबई-गोवा (1999 रुपए), मुंबई-हैदराबाद (1599 रुपए), डिब्रूगढ़-बागडोगरा (1999 रुपए), हैदराबाद-पुणे (1949 रुपए)। तमाम किराए इकॉनोमी क्लास के हैं।