12 करोड़ से बुझेगी निहरी की प्यास

किसान मेले के दौरान विधायक राकेश जम्वाल ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

सुंदरनगर –सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि निहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए 12 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं। इन योजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। निहरी व आसपास के क्षेत्रों को समुचित पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 6.83 करोड़ रुपए लागत की जरल-मरेडा और 4.86 करोड़ रुपए की बंदली-सौझा-बोई पेयजल योजना स्वीकृत की गई है। इसके अलावा निहरी आईटीआई भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। जम्वाल ने कहा कि निहरी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर जोर दिया जा रहा है। यहां पीडब्ल्यूडी सब-डिवीजन खुलने के बाद आईपीएच व वन विभाग के विश्राम गृह बनाने को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रगतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। बुजुर्गों के सम्मान के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आयु सीमा 80 से घटाकर 70 की गई, ताकि अधिक से अधिक बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकें।  इस अवसर पर बीडीसी चेयरमैन सोहनलाल, मंडल उपाध्यक्ष धनी राम वर्मा, ग्राम पंचायत बदैहन के प्रधान मनोहर लाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम, कृषि विज्ञान केंद्र संुदरनगर के प्रभारी डा. पंकज सूद, तहसीलदार निहरी देवी सिंह, बीडीओ मोहन लाल, जिला कृषि अधिकारी नवीन खोसला, विषय वाद विशेषज्ञ हितेन्द्र, फूड एंड सप्लाई निरीक्षक राम स्वरूप सहित अन्य मौजूद रहे।