12 परिवारों को बांटे बकरे-बकरियां

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान पालमपुर ने दी सौगात, निःशुल्क आहार और दवाइयां भी बांटीं

पालमपुर –भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केंद्र, पालमपुर द्वारा अति दुर्गम पंचायत वडग्रां, तहसील भरमौर, जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत बुधवार को अति निर्धन बारह परिवारों को संकर प्रजाति की 48 बकरियां एवं 12 बकरे व पशु आहार, खनिज मिश्रण एवं दवाइयां मुफ्त आबंटित की गईं। इस दौरान एकदिवसीय किसान गोष्ठी एवं पशु स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गाया। जिसमें लगभग 187 किसानों-पशुपालकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में जिला दंडाधिकारी भरमौर मनीश कुमार सोनी मुख्य अतिथि के रूप व डा. सतीश कपूर, सहायक निदेषक, भेड़ विकास एवं पशुपालन विभाग, भरमौर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। डा. जी मल, स्टेशन प्रभारी ने जनजातीय उप योजना के तहत चयनित परिवारों से अनुरोध किया कि बकरे, बकरियांे की अच्छी देखभाल करें ताकि बकरी पालन चयनित अति गरीब परिवारों की आजीविका का साधन बन सके। उन्हांेने कहा कि इस योजना के अंतर्गत मार्च, 2016 से दिसंबर, 2018 तक 161 बकरियां एवं 22 बकरे पंचायत उल्लांसा व पंचायत गरोला में मुफ्त आबंटित किए जा चुके हैं। लाभार्थी परिवारों से उचित व बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीश कुमार सोनी, दंडाधिकारी, भरमौर ने पशुपालकों को सुझाव दिया कि सरकारी योजनाएं आम जनता के कल्याण हेतु होती हैं लेकिन इसकी सफलता किसानों और पशुपालकांे द्वारा सकारात्मक दिलचस्पी पर निर्भर करती है। उन्हांेने वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के सहयोग की प्रशंसा की। गोष्ठी में पधारे किसानों और पशुपालकों की पशुपालन एवं कृषि संबंधित समस्याओं का विभिन्न विषय विषेशज्ञों द्वारा समुचित समाधान किया गया। पंचायत प्रधान काहन सिंह ने केंद्र के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों का स्वागत किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करवाया। डा. यूएस पति, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डा. रिंकु शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक ने इस आयोजन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। अपने संभाषण धन्यवाद में     डा. बी सिंह, प्रधान वैज्ञानिक ने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा किए गए अनुसंधान कार्यों का लाभ किसानों, पशुपालकों को अवश्य मिलना चाहिए।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App