121 को मिली सुजुकी मोटर गुजरात में नौकरी

By: Oct 19th, 2019 12:30 am

कंपनी ने आईटीआई मंडी-ऊना में लिया कैंपस इंटरव्यू

मंडी –सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा आईटीआई मंडी में कैंपस इंटरव्यू के दूसरे चरण में मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। कंपनी द्वारा 16 अक्तूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में व 17 अक्तूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी से लिखित परीक्षा को पास किया गया। इस दौरान फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक,  मैकेनिक मोटर व्हीकल, डीजल मकैनिक, पेंटर जनरल, ऑटोमोबाइल (सीओई) के कुल 160 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 121 को मौखिक साक्षात्कार में कंपनी द्वारा चयनित किया गया। कंपनी के संयोजक राहुल पटनायक, रिक्रूटमेंट एग्जीक्यूटिव व चंद्रातेजा, पटनायक रिक्रूटमेंट एग्जीक्यूटिव ने बताया की चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 17500 रुपए हर महीने वेतन देगी तथा ड्यूटी समय में फ्री खाना व रहने हेतु होस्टल की व्यवस्था कंपनी द्वारा की जाएगी। इस संस्थान के ट्रेनिंग काउंसिलिंग व प्लेसमेंट अधिकारी लता देवी ने बताया  कि चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर ई-मेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा। इस कैंपस साक्षात्कार के दौरान इस संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सदस्य महेंद्र पाल कौंडल, विशाल राणा व संजीव कुमार मौजूद रहे। उधर, शिवेंद्र डोगर, प्रधानाचार्य आईटीआई मंडी ने खबर की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App