14 वें वित्तायोग के 42 करोड़ पर कुंडली

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

लंबे अरसे से पंचायतें नहीं खर्च पाईं योजना की रकम, विकास कार्य ठप

हमीरपुर –14वें वित्त आयोग के तहत मिले करोड़ों रुपयों पर पंचायतों ने कुंडली मार दी है। लंबे अरसे से हमीरपुर की पंचायतें करीब 42 करोड़ रुपए को खर्च नहीं कर पा रहीं।  यह राशि पंचायतों के खातों में पड़ी हुई है। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब करोड़ों खर्च ही नहीं हुए, तो विकास कार्य क्या खाक होंगे। इन 42 करोड़ रुपए में इस वर्ष की पहली किस्त 15 करोड़ रुपए भी शामिल हैं। वहीं, इस वर्ष की दूसरी किस्त भी जल्द ही जारी होने वाली है। ऐसे में पेंडेसी और अधिक बढ़ जाएगी। अधिकतर पंचायतों ने वित्तायोग की राशि को पूरा नहीं खर्च कर पाने के कारण विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। अब इसे सरकारी की दरियादिली कहीं या पंचायतों की लापरवाही कि करोड़ों मिलने के बाद भी ये विकास कार्यों पर व्यय नहीं हो पा रहे। सरकार दिल खोलकर पैसा दे रही है, लेकिन इसे खर्च पाने में पंचायतों के हाथ खड़े हो गए हैं। बता दें कि 14वें वित्तायोग के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। इनमें रास्तों की मरम्मत, श्मशानघाट का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शौचालय, सार्वजनिक शौचालय बनाना व निकासी नालियां सहित अन्य का प्रावधान है।  इन कार्यों के लिए पैसा पंचायतों को हर साल जारी हो रहा है। वर्तमान में हमीरपुर की पंचायतें 14वें वित्त आयोग के 42 करोड़ रुपए का खर्च नहीं कर पा रहीं। पंचायतों को मिलने वाली ग्रांट का कुछ हिस्सा ही पंचायतों ने व्यय किया है। करोड़ों रुपए खर्च न कर पाने से संबंधित विभाग भी  चिंतित है।  माना जा रहा है कि अधिकतर कार्य मनरेगा के माध्यम से हो रहे हैं। ऐसे में शायद इस पैसे का  प्रयोग नहीं हो रहा। हालांकि हैरत की बात है कि विकास पर पैसा खर्च करने में भी पंचायतें बैकफुट पर आ गई हैं। पैसा का प्रयोग न होने के कारण पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। यह राशि इस वर्ष की ही नहीं, बल्कि बीते वर्षों की भी अभी खर्च करने को पड़ी है। सहित काफी संख्या में गोभक्त उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App