15 दिन बाद एनएच-707 बहाल

By: Oct 23rd, 2019 12:26 am

कच्ची ढांग के पास बंद था मार्ग, एनएच प्राधिकरण ने छोटे वाहन व बसों की आवाजाही की शुरू

पांवटा साहिब –बद्रीपुर-गुम्मा एनएच-707 पर कच्ची ढांग के पास बंद हुआ नेशनल हाई-वे आखिरकार 16वें दिन छोटे वाहन और बसों के लिए खोल दिया गया है। एनएच प्राधिकरण ने मुख्य एनएच पर यातायात बहाल कर गले मंे फंसी फांस को निकालने का कार्य कर दिया है। हालांकि यह एनएच कितने दिन चल पाएगा इसका भरोसा एनएच को भी नहीं है, लेकिन फिलहाल एनएच बहाल हो गया है। हालांकि एनएच पर वाहन व लोगों की सुरक्षा को लेकर अभी से सवाल उठने शुरू हो गए हैं, लेकिन अब मार्ग से छोटे वाहन और बसों की आवाजाही बहाल हो गई है जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। गौर हो कि बीते छह अक्तूबर को कच्ची ढांग के पास एनएच बंद होने से गिरिपार क्षेत्र के लाखों लोग परेशानी झेल रहे थे। मंगलवार को सतौन में भूख हड़ताल पर भी क्षेत्र के लोग बैठने वाले थे जिस कारण रात को ही एनएच बहाल कर दिया गया। एनएच प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा ने एनएच बहाली की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल मशीनरी मौके पर रखी जाएगी ताकि कोई दिक्कत न आए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App