15 से पहले भेजें मातृ शिशु स्वास्थ्य रिपोर्ट

By: Oct 11th, 2019 12:20 am

मासिक बैठक में सीएमओ अर्चना सोनी ने दिए निर्देश

हमीरपुर-सीएमओ हमीरपुर डा. अर्चना सोनी की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय हमीरपुर सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसमंे जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी,  जिला जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, हैल्थ एजुकेटर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, अकाउंटेंट सहित जिला व खंड स्तरीय अधिकारी-  कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएमओ डा. अर्चना सोनी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों की मासिक रिपोर्ट समीक्षा की व विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दिए गए लक्ष्यों का तुलनात्मक आकलन किया। उन्होंने सभी बीएमओ को सभी पीएचसी व स्वास्थ्य संस्थानों मंे दवाइयांे के इंडेंट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया डीवीडी एमएस शुरू करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अभी 13 संस्थानों में ही यह प्रक्रिया पूरी हुई है। इसे अगले माह तक सभी संस्थानों में लागू करे। उन्होंने साथ ही आरसीएच कार्यक्रम में मातृ शिशु स्वास्थ्य रिपोर्ट भी 15 तारीख तक ऑनलाइन भेजने हेतु निर्देश दिए। डा. सोनी ने आने वाले राष्ट्रीय कृमि नाशक दिवस की तैयारियांे की भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जिलाभर में निजी व सरकारी स्कूलों व स्कूलों से बाहर एक लाख 30 हजार से अधिक बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। इसके लिए सामग्री, दवाएं, विटामिन ए सहित सभी तैयारियों हेतु निर्देश दिए गए हंै। इसके अतिरिक्त स्कूलों में विफ्स की गोली व जूनियर विफ्स हेतु प्रशिक्षण देने व सप्लाई, रिपोर्ट देने हेतु कहा। अभी हाल ही में सभी नए स्थापित किए गए वेलनेस केंद्रों में स्वास्थ्य दिवस लगातार मनाने व लोगों को वांछित स्कीमों, कार्यक्रमों के लाभ देने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में छह नए वेलनेस सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिनमंे स्वास्थ उपकेंद्र चंदरुही, बटरान, नैन, खेरी, थाना एवं धनेटा शामिल है। उन्हांेने बताया कि परिवार नियोजन में नलबंदी व नसबंदी के कैंप भी इस माह से लगातर लगाए जा रहे हंै। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय जगोता ने फील्ड में हर कार्यक्रम के फॉलोअप हेतु बीएमओ के निरंतर टूअर करने व मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों को स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भ्रमण कर कार्यक्रमों की समीक्षा करे। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बैठक एजेंडा पॉवर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. रमेश रततु ने भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों बारे बात रखी। जिला जनशिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ने भी जिला भर में स्वास्थ्य  शिक्षा के कार्यक्रमों बारे गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की व जिला, खंड बार जागरूकता, प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यक्रमों में गुणात्मक प्रक्रिया पर चर्चा की। बैठक में सीएमओ डा. अर्चना सोनी व डा. संजय जगोता के अतिरिक्त डा. सुनील वर्मा, डा. रमेश रततु, बीएमओ डा. आरके अग्निहोत्री, डा. अशोक कौशल, डा. रमेश, डा. हेत राम कालिया, डा. ललित कालिया, डा. सुनील गौतम, डा. चंद्रशेखर, डा. सुशील, डा. अनुकृति, हेल्थ एजूकेटर सुरेश, नरेश, यशवंत, कुशलो, सुनील, सलोचना, नेहा, अनिल, सोनिका, रमण आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App