1500 मीटर रेस में चमन लाल को गोल्ड

By: Oct 20th, 2019 12:22 am

सिंथेटिक टै्रक अणु में 62वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

हमीरपुर – अंडर-19 लड़के व लड़कियों की 62वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट में 1500 मीटर दौड़ में लड़कों में मंडी के चमन लाल ने गोल्ड, कांगड़ा के अभिषेक ने सिल्वर व मंडी के यशपाल ने ब्रांज मेडल जीता है, जबकि लड़कियों मंे हमीरपुर की शिवाली ने गोल्ड मेडल, मंडी की आस्था व उषा साई धर्मशाला ने सिल्वर मेडल व कांगड़ा की नैंसी और साई होस्टल की पारुल ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। विजेता खिलाडि़योें को मुख्यातिथि ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। बता दंे कि लड़के व लड़कियों की अंडर-19 राज्य स्तरीय एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया। डिग्री कालेज अणु के सिंथेटिक टै्रक में खेली जा रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में हिमाचल के लाहुल और स्पीति जिला के अलावा सभी जिलों और खेल छात्रावास धर्मशाला और बिलासपुर के 620 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मंडल महामंत्री हरीश शर्मा और राजेश गौतम, महिला मोर्चा की मंडल प्रधान सुमन कपिल, शिक्षा सह निदेशक (शारीरिक शिक्षा) प्रीत्तम सिंह धौटा, नोडल अधिकारी रमेश चंद शर्मा, उपनिदेशक उच्च शिक्षा जसवंत सिंह, जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी राज्य मुख्यालय भाग राम हौटा, प्रधानाचार्य  ब्याज स्कूल मंजु ठाकुर, कन्या स्कूल जोगिंद्र पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएसएसए राजेद्र वर्मा, एडीपीओ राजेंद्र शर्मा, जिलों के एडीपीओ, डीपीई, कोच, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App