19 पंचायतों की प्यास बुझाएगा गोबिंदसागर

By: Oct 17th, 2019 12:20 am

विधायक जीतराम कटवाल-उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने स्वारघाट को जोड़ने बाले बबखाल पुल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

झंडूता –विधायक झंडूता जीत राम कटवाल ने उपायुक्त राजेश्वर गोयल और अधिकारियों के साथ  नंदनगराओं से कोटधार को जोड़ने वाले गोबिंदसागर झील के ऊपर बनने बाले पुल के स्थल व कोटधार को स्वारघाट को जोड़ने बाले बबखाल में बन रहे पुल के निर्माण कार्य निरीक्षण किया तथा कुटबागड़ पेयजल योजना के सोर्स स्थल का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झंडूता विधान सभा क्षेत्र के कोटधार क्षेत्र सहित विधानसभा क्षेत्र की 19 पंचायतों को पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 48 करोड़ रुपए की डीपीआर की नाबार्ड से स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना में गोबिंदसागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है। इसमें कुटबागड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा झंडूता विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 105 करोड़ रुपए की पेयजल योजनाएं की डीपीआर बनाई गई  हैं। जोकि विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने कहा  विधानसभा क्षेत्र झंडूता में शीघ्र ही इन पेयजल योजनाओं के क्रियान्वित होने से पेयजल किल्लत समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि 78 करोड़ रुपए की सीआरएफ के तहत बनने वाली एमडीआर सड़क पनौल-झंडूता-नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना कोटधार तथा झंडूता क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी। इस परियोजना में 47 करोड़ रुपए से 330 मीटर नंदनगराओं से छजोटी पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 करोड़ से बबखाल पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने माध्यमिक पाठशाला नंदनगराओ का दौरा किया। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी झंडूता विकास शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ओपी बटूगरू, मंडल महामंत्री दिनेश चंदेल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, खंड विकास अधिकारी अनमोल एसडीओ  ई. पीएच मस्त राम चौहान, रतन देव, एसडीओ लोक निर्माण विभाग और प्रोजेक्ट मैनेजर गैमन  अश्वनी वर्मा भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App