200 फोरलेन कर्मी हड़ताल पर

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

चार माह से पगार न मिलने पर लिया फैसला, इस बार सूनी ही बीतेगी दिवाली

मंडी, नेरचौक –फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के कर्मचारियों की दिवाली इस बार फीकी रहने वाली है। बैहना में फोरलेन निर्माण कर रही केएमसी कंपनी के 200 कर्मचारियों को चार महीनों से वेतन नहीं मिला है और दिवाली होने के बाद भी कंपनी ने मजदूरों को वेतन नहीं दिया है। यही नहीं कंपनी अब अपना काम भी समेटने की तैयारी में है और मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है, जिससे तंग आकर मजदूरों ने अब हड़ताल कर दी है । कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी पिछले कई महीनों से वेतन नहीं दे रही है, जिस कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। जब अधिकारियों से पगार के बारे में बात की जाती है, तो उन्हें निकाल देने की धमकी देते हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि जुलाई माह के बाद तक का वेतन कंपनी ने आज दिन तक नहीं दिया है। इसलिए सभी कर्मचारियों ने मिलकर फैसला लिया कि जब तक कंपनी वेतन नहीं देती है तब तक किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि दिवाली का त्योहार रविवार को है और कंपनी द्वारा कर्मचारियों का वेतन न देना कर्मचारियों के हकों के साथ खिलवाड़ करना है। राशन की दुकान पर अभी तक उधारी से काम चलाना पड़ रहा है, लेकिन अब दुकानदारों ने भी उधार देने से मना कर दिया है। फ ोरलेन निर्माण कार्य कर रहे लगभग 200 कर्मचारी, जिसमें मजदूर, चालक, आपरेटर और इलेक्ट्रीशियन ने  सीटू के साथ मिलकर केएमसी वर्कर यूनियन का गठन किया है। प्रधान राकेश कुमार, सचिव विशाल,  सलाहकार लेखराज, जयराम व राजेश कुमार ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर निकल गया है। वेतन समय पर न देना कंपनी की लापरवाही को दर्शाता है। जब तक कंपनी पिछले सारे वेतन का भुगतान नहीं करती तब तक काम बंद रहेगा।

श्रम विभाग भी खामोश

केएमसी कंपनी कई महीनों से कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रही है और कई तरह से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, लेकिन श्रम विभाग मजदूरों को उनका हक नहीं दिला पा रहा है। श्रम विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाई न करने की वजह से कंपनी के भी हौसले बुलंद हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App