2022 तक दोगुनी होगी किसानों की आय

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

बदैहन में मेले के दौरान सांसद रामस्वरूप का दावा, लक्ष्य हासिल करने में जुटी सरकारें

निहरी –सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं, ताकि किसानों की आर्थिकी मजबूत हो। वह बुधवार को चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर द्वारा सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र के बदैहन में आयोजित एकदिवसीय किसान गोष्ठी एवं किसान मेले में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि इस देश में गरीबों और असहायों के उत्थान के लिए हरसंभव उपाय किए जाएं। इस सपने को पूरा करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कड़ी मेहनत से काम कर रही हैं। उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कार्यक्रम आरम्भ किए गए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जा रहा है। बेटियों के लिए सुकन्या योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान शुरू किए गए हैं। सांसद ने कहा कि गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आयुष्मान योजना शुरू की गई है। यह योजना सरकार प्रायोजित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसमें देश के लगभग 50 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को हर साल पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रभावी नेतृत्व में जनकल्याण की अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। उज्ज्वला योजना से छूटे लोगों के लिए गृहिणी सुविधा योजना और आयुष्मान से रहे जरूरतमंद लोगों के लिए हिमकेयर योजना वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का सपना है कि जब हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएं तो हमारा देश हर तरह से विश्व के शक्तिशाली देशों में शुमार हो।  इसके लिए सभी को एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर सांसद एवं विधायक ने लाभार्थियों को गृहिणी योजना के तहत 522 तथा उज्ज्वला योजना के तहत 182 निःशुल्क गैस कनेक्शन व चूल्हे वितरित किए।

गांधी संकल्प यात्रा में वर्षा जल संग्रहण का संदेश

इसके बाद सांसद राम स्वरूप शर्मा एवं विधायक राकेश जम्वाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ग्राम पंचायत सौझा और बंदली में आयेाजित गांधी संकल्प यात्रा में भाग लिया। उन्होंने लोगों से गांधी जी के संदेश को जीवन में धारण करने का आह्वान किया। वर्षा जल संग्रहण एवं पानी के सदुपयोग करने आग्रह के साथ-साथ प्लास्टिक के प्रयोग को छोड़ने की अपील की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App