21 अक्तूबर को सरकारी छुट्टी

उपचुनाव के लिए धर्मशाला-पच्छाद के मुलाजिमों को मिलेगी पेड लीव

शिमला – उपचुनाव के वोटर्ज को राज्य सरकार ने प्रदेश भर में अवकाश घोषित कर दिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग से जारी आदेशों के बाद हिमाचल सरकार ने उपचुनाव के मतदाताओं को 21 अक्तूबर को सरकारी अवकाश देने का फैसला लिया है। इस निर्णय के आधार पर प्रदेश भर में सेवाएं दे रहे सरकारी व निजी अधिकारी-कर्मचारी वोटिंग कर सकते हैं। इस सूरत में प्रदेश के किसी भी हिस्से में सेवाएं दे रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को पेड अवकाश होगा। इस निर्णय के चलते चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों के प्रिजाइडिंग अफसरों को नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें कहा गया है कि वोटिंग के बाद मतदान की स्लिप मांगने पर देना जरूरी होगा। इस आधार पर वोटर अपने कार्यालय में मतदान का प्रमाण पत्र दे सकता है। अहम है कि चुनाव आयोग ने जारी आदेशों में कहा है कि धर्मशाला और पच्छाद के उपचुनाव के लिए दूसरे स्थानों में सर्विंग लोगों को अवकाश घोषित किया जाए। इसके लिए सरकार को अधिसूचना जारी करने को कहा है। इसके अलावा प्राइवेट कंपनियों और फर्मों में काम कर रहे कर्मचारियों को भी 21 अक्तूबर को पेड अवकाश घोषित करने को कहा है। इस आधार पर मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासन विभाग को नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है। इसके अलावा लेबर कमिश्नर को आदेश दिए हैं कि प्रदेश भर की सभी कंपनियों और फैक्टरियों को आदेश दिए जाएं कि धर्मशाला और पच्छाद के मतदाताओं को वोटिंग के लिए 21 अक्तूबर की छुट्टी दी जाए। इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों में सरकारी दफ्तरों में तैनात कर्मचारियों को वोटिंग के दिन अवकाश देने को कहा है। इस आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।