2500 पेड़ काटना दुर्भाग्यपूर्ण

By: Oct 16th, 2019 12:05 am

-डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर

महाराष्ट्र की राजधानी व देश के चौथे बड़े नगर मुंबई में माल, सिनेमा हॉल व अन्य भवन बनाने के लिए किसी क्षेत्र में विशालकाय 2500 पेड़ काट दिए हैं ताकि धरती साफ व समतल कर इस परियोजना को अंजाम दिया जा सके, जो बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है, जिसके लिए महाराष्ट्र के कार्यकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस पूर्णतया दोषी हैं। जहां एक ओर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और शिवसेना-भाजपा का गठबंधन है। वहीं दूसरी ओर 2500 पेड़ काटना जनता व पर्यावरण के साथ कुठाराघात है। यही कारण है कि पर्यावरण प्रेमियों ने इसके विरोध में गिरफ्तारियां दी और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री गगोई को इसके  विरुद्ध पत्र लिखे हैं तथा याचिकाएं दी हैं। ऐसे में जब विधानसभा चुनाव पूर्णतया सिर पर है तो यह 2500 पेड़ काटना भाजपा-शिवसेना, सरकार व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को महंगा पड़ेगा और वह मुंबई के साथ लगती 15-20 विधानसभा सीटें हार सकते हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App