2772 संस्थानों का रिकार्ड दे महकमा

By: Oct 25th, 2019 12:30 am

सीबीआई ने शिक्षा विभाग से मांगा ब्यौरा, सिर्फ 22 इंस्टीच्यूट्स के खिलाफ हो रही जांच

वजीफा घोटाला

शिमला – 250 करोड़ के स्कॉलरशिप घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने उच्च शिक्षा विभाग से 2772 शिक्षण संस्थानों का ब्यौरा मांगा है। हालांकि सीबीआई ने मात्र 22 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है, लेकिन बीते दिनों प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के बाद जांच एजेंसी ने कार्रवाई तेज कर दी है। सीबीआई द्वारा हिमाचल में 250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच सिर्फ 22 शिक्षण संस्थानों तक सीमित किए जाने को प्रदेश हाई कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति घोटाले  में 2772 शैक्षणिक संस्थान  शामिल हैं, लेकिन राज्य सरकार ने सिर्फ 22 संस्थानों की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा है। हाई कोर्ट के आदेशों के बाद अब सीबीआई ने प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग से सभी 2772 संस्थानों का पूरा ब्यौरा मांगा है। इस मामले पर आगामी 14 नवंबर को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। उससे पहले सीबीआई पूरा दस्तावेज तैयार करने में जुट गई है। पिछले छह महीने से जांच में जुटी सीबीआई अभी तक बड़ी सफलता नहीं मिल पाई। स्कॉलरशिप हड़पने वाले निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ  कार्रवाई करने के लिए अब तक चार जिलों में कांगड़ा, ऊना, चंबा और सिरमौर में दबिश दी गई है। इन चारों जिलों में निजी शिक्षण संस्थान हैं, जहां पर छात्रवृत्ति घोटाला हुआ है। सीबीआई इन शिक्षण संस्थानों से वर्ष 2014 से लेकर अब का पूरा रिकार्ड अपने कब्जे में ले चुकी है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक 22 में से अधिकांश निजी संस्थानों ने छात्रों से दस्तावेज तो लिए, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

पंजाब-हरियाणा से पहले ही शुरू है जांच

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक यूनिवर्सिटी ने पंजाब, हरियाणा सहित हिमाचल प्रदेश में भी केंद्र खोले हैं, जहां पर स्कॉलरशिप का गोलमाल हुआ है। यहां के शिक्षण संस्थानों से सीबीआई ने पहले ही रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है। यही नहीं, इन शिक्षण संस्थानों ने छात्रों के नाम पर फर्जी बैंक खाता भी खोल दिया था। एसबीआई और इलाहाबाद बैंक में ये खाते खोले गए थे। छात्रवृत्ति केस में आधार नंबर और मोबाइल नंबर के दुरुपयोग से करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति हड़पने के आरोप मुख्य रूप से लगे हैं। आने वाले दिनों में सीबीआई अब आधार नंबर में अंकित छात्रों से भी पूछताछ करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App