39.69 लाख वसूलने को विद्युत बोर्ड ने जारी किए नोटिस

आगजनी से बचने के लिए सुरक्षा घेरा मजबूत नहीं, दमकल विभाग को झेलनी पड़ सकती है दिक्कतें

नालागढ़ –विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए विभाग ने कड़ा रवैया अपनाते हुए ऐसे उपभोक्ताओं की लिस्ट जारी करके उन्हें नोटिस थमाने शुरू कर दिए है। नोटिस के बावजूद यदि उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं किए तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे और ऐसे में उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहने को विवश होना पड़ेगा। विद्युत उपमंडल नालागढ़ के तहत यह उपभोक्ता नालागढ़ शहर सहित राजपुरा व मंझौली के शामिल है, जिनसे विभाग ने 39 लाख 69 हजार 504 रुपए की राशि वसूलनी है, जिसके तहत 1161 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए है। जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने बिजली बिलों के रूप में उपभोक्ताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने के लिए यह कार्रवाई करनी आरंभ कर दी है। इसके तहत विद्युत बोर्ड नालागढ़ ने ऐसे उपभोक्ताओं को सूचीबद्ध करके नोटिस थमाने शुरू कर दिए है। बताया जाता है कि इन उपभोक्ताओं से विद्युत बोर्ड ने 1000 से 50,000 रुपए के बिलों की अदायगी लेनी है, इसलिए अब विभाग पहले नोटिस और फिर इनके कनेक्शन काटेगा, जिससे इन उपभोक्ताओं को जहां अंधेरे में रहने को बाध्य होना पड़ेगा, वहीं अब इन्हें रि-कनेक्शन फीस भी अदा करनी पड़ेगी और तब जाकर बिजली कनेक्शन दोबारा लगेगा।  विद्युत बोर्ड नालागढ़ के एसडीओ विनीत कौशल ने कहा कि विभाग ने बिजली बिल की 39 लाख 69 हजार 504 रुपए की बकाया राशि को वसूलने के लिए 1161 उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के नोटिस जारी कर दिए है और नोटिस के बावजूद भी यदि बिल जमा नहीं होता है तो उस संबंधित उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।