‘40 अंडर 40’ फार्च्यून लिस्ट में दो भारतीय

By: Oct 9th, 2019 12:06 am

न्यूयॉर्क – अमरीकी मैगजीन फॉर्च्यून ने बिजनस क्षेत्र में 40 से कम आयु के 40 प्रभावशाली लोगों (40 अंडर 40) की वार्षिक लिस्ट में दो भारतीय को शामिल किया है। फॉर्च्यून की 40 साल के अंदर के 40 प्रभावशाली लोगों की 2019 की लिस्ट में इंटेल के वाइस प्रेजिडेंट (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर और एआई लैब) अर्जुन बंसल और फैशन प्लैटफॉर्म जिलिंगो की सीईओ एवं को-फाउंडर अंकिती बोस को जगह मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 35 वर्षीय बंसल की टीम में करीब 100 कर्मचारी शामिल हैं, जो अमरीका, इजरायल और पोलैंड में फैले हैं। उनके ये सहयोगी लगातार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं और इंटेल की सिलिकन चिप को ताजा एआई सॉफ्टवेयर के साथ बेहतर तरीके से काम करने में मदद करते हैं। इंटेल की एक महत्त्वपूर्ण एआई परियोजना निर्वाणा द्वारा विकसित विशेष कम्प्यूटर चिप है। निर्वाणा स्टार्टअप के को-फाउंडर बंसल ही थे। इंटेल ने 2016 में इसका 2500 करोड़ में इसका अधिग्रहण किया था। 27 साल की बोस ने 4 साल पहले सिंगापुर बेस्ड स्टार्टअप शुरू किया था। उन्होंने यह स्टार्टअप तब शुरू किया था, जब बैंकॉक के चातुचक बाजार घूमने के बाद उन्हें पता चला कि यहां के व्यापारियों के पास ऑनलाइन सामान बेचने का कोई साधन उपलब्ध नहीं है। बोस के इस स्टार्टअप में आज आठ देशों में कर्मचारियों की संख्या 600 पर पहुंच चुकी है। उनकी कंपनी की वैल्यू 97 करोड़ डालर के आसपास है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App