40 लोग सीखेंगे बी कीपिंग

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

चंडी –कृष्णगढ़ की ग्राम पंचायत चंडी में उद्यान विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय व्यावसायिक मौन पालन परीक्षण शिवर का शुभारंभ पंचायत घर मंे किया गया। यह परीक्षण शिविर 22 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। ग्राम पंचायत चंडी की प्रधान सुनीता ठाकुर व उपप्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि इस तरह का यह परीक्षण शिविर पहली बार ग्राम पंचायत चंडी में लगाया जा रहा है। इससे बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा। उद्यान विभाग से आए अधिकारी ज्ञान सिंह वर्मा, विषय विशेषज्ञ मौन पालन ने बताया कि शुक्रवार से शुरू हुए इस शिविर में सात से आठ पंचायतों के लगगभग 40 लोग भाग ले रहे हैं। ज्ञान सिंह वर्मा ने बताया कि आज के नवयुवक चाहे व ग्रामीण क्षेत्र के हो या शहरी क्षेत्र से हों वे मौन पालन को अपनाकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हंै। चाहे वे मौन वश, मौन, गृह चाहे वे मौन पालन सामग्री खरीद ले सरकार 80 प्रतिशत अनुदान राशि देती हंै। परीक्षण में भाग ले रहे लोगों को डेमो व मौखिक रूप से मधुमक्खियों के बारे में विस्तृरत जानकारी दी। इस शिवर में उद्यान विभाग से ज्ञान सिंह वर्मा, विषय विशेषज्ञ व अशोक शर्मा, उधान प्रसार विभाग अधिकारी, ग्राम पंचायत चंडी की प्रधान सुनीता ठाकुर, उपप्रधान रमेश ठाकुर पूर्व उपप्रधान बलवंत ठाकुर, राम पति थलयारी, राम गोपाल, वरुण थलयारी, विनोद कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App