45 रक्तदाताओं ने किया महादान

By: Oct 16th, 2019 12:30 am

रामपुर बुशहर –रामपुर के चौधरी अड्डा स्थित लोक निर्माण विभाग के पार्क में मंगलवार को रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी की ओर से सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कोशिश एक आशा संस्था की संयोजिका स्वाती बंसल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं, महिलाओं के अलावा स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान कुल 45 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया गया। रक्तदान सेवा परिवार के अध्यक्ष चेतन्य गुप्ता व महासचिव ज्योती लाल सेनी ने बताया कि सेवा परिवार की ओर से हर डेढ़ माह के अंतराल में रक्तदान शिविर लगाया जाता है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में किसी भी मरीज को रक्त की कमी के कारण शिमला या किसी अन्य जगह अब नहीं जाना पड़ता है। क्योंकि सोसाइटी के रक्त सेवकों द्वारा मात्र पंद्रह से बीस मिनट के अंतराल में रक्त का इंतजाम कर लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है। रामपुर के खनेरी अस्पताल में रोजाना तीन से चार मरीजों को रक्तदान किया जा रहा है। रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी की इस पहल को स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के क्षेत्रों के लोगों से  भी काफी सराहना और सहयोग मिल रहा है। शिविर के दौरान प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया जाता है।

कार्यक्रम में ये-ये रहे मौजूद

मंगलवार को आयोजित शिविर में खनेरी अस्पताल से डा. पदम शर्मा और उनकी टीम द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। इसके अलावा शिविर में अध्यक्ष चैत्नय गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, महासचिव ‘योती लाल सैनी, संजय सूद, अतुल कश्यप, जितेंद्र कश्यप, यशवंत, जीवन सिंह, सुशील कुमार, संदीप कुमार, विरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, प्रताप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष आत्मा राम केदारटा, नितिश  ाारती, दीपक शर्मा, प्रेम नेगी, पूर्ण ठाकुर, रमन शर्मा, रचित सिंघल के अलावा अन्य रक्तदाता  भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App