50 करोड़ से बनेंगे सात पुल

By: Oct 14th, 2019 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब में बोले पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह

श्रीआनंदपुर साहिब – आने वाले दिनों में गांव और शहरों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए गांव और शहरों की सहूलियत के लिए आवागमन से जोड़ने के लिए श्रीआनंदपुर साहिब विधानसभा हलके के लिए 50 करोड़ के सात पुलों का निर्माण कार्य  शुरू करके तय समय सीमा में मुकम्मल करके लोगों को सहूलियत दी जाएगी। यह जानकारी पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने पावरकॉम के विश्राम गृह में बातचीत के दौरान दी। राणा केपी सिंह ने कहा बीते एक दशक से विकास कार्यों में आए ठहराव को दूर करने के लिए और विकास कार्यों को दोबारा शुरू कर पटरी पर लाने के लिए वह प्रयत्न कर रहे हैं, जिसके तहत गुरु नानक देव जी द्वारा बसाए श्रीकीरतपुर साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सहूलियत के लिए 6.30 करोड की लागत से बस अड्डे का निर्माण और कीरतपुर साहिब से गुरुद्वारा चरण कमल साहिब तक मजबूत स्टील के पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है और शीघ्र ही निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा जहां आज समूचा विश्व श्रीगुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मना रहा है, वही गुरु जी द्वारा बसाए इस ऐतिहासिक कस्बे के कायाकल्प करने में यह पुल मील का पत्थर साबित होगा। राणा ने बताया आनंदपुर हाइडल चैनल के साथ लगते गांव भाओवाल में स्टील  पुल का निर्माण और डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण 1.88 करोड़ रुपए की लागत से करवाया जाएगा। इसी प्रकार हाई लेवल ब्रिज रोपड़-नंगल मार्ग से रायपुर नंगल हाइडल चैनल श्रीआनंदपुर साहिब हाइडल चैनल पर 10.30 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। बरसात के दिनों में टापू बन जाने वाले गांव से समूचे बेलेया इलाके को जोड़ने के लिए महैण से हरसा बेला तक 15.30 करोड़ रुपए की लागत से उच्च स्तर का पुल बनाने की बात राणा केपी सिंह ने कही। इस मौके पर पीआरटीसी के डायरेक्टर कमल देव जोशी, सीनियर कांग्रेसी नेता रमेश चंद्र, प्रेम सिंह, हरजीत सिंह जीता व प्रितपाल सिंह  आदि हाजिर थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App