50 किलो मिठाई-पकौडे़ फिंकवाए

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

नाहन –फेस्टिवल सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। त्योहारों के दौरान मिलावटी मिठाइयां व अन्य खाद्य पदार्थ ग्राहकों को न मिले इसी के चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जिला सिरमौर के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. अतुल कायस्थ ने प्रमुख धार्मिक स्थली श्रीरेणुकाजी व ददाहू में छापामारी की। इस दौरान करीब एक दर्जन दुकानों में छापामारी की गई तथा दुकानों से सैंपल लिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. अतुल कायस्थ ने बताया कि इस दौरान ददाहू बाजार में खुले में बेची जा रही मिठाइयां व पकौड़े व अन्य प्रकार के करीब 50 किलो का सामान नष्ट किया गया। उन्होंने इस दौरान व्यापारियों को निर्देश दिए कि बासा भोजन, बासी मिठाइयां, नकली खोया या खाद्य वस्तुओं व मिठाइयों में अत्याधिक रंग का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यापारी कीड़ायुक्त या फंफूद लगा खाद्य सामान बेचता है तो ऐसे व्यापारियों के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। छापामारी के दौरान ददाहू कस्बे में खोया, बर्फी, मिल्क केक व अन्य मिठाइयों के सैंपल लिए गए। उन्होंने कहा कि सैंपल कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए गए हैं। डा. अतुल कायस्थ ने बताया कि यदि नकली व घटिया सामग्री बेची जाती है तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एक्ट के तहत पांच लाख रुपए तक के जुर्माने तथा छह माह की सजा का भी प्रावधान है। उन्होंने ग्राहकों से भी अपील की कि वह दीपावली व अन्य त्योहार के दौरान ताजा खाद्य पदार्थ ही खरीदें तथा उसमें निर्माण तिथि व अन्य निर्देश अवश्य जांच लें। डा. कायस्थ ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के चलते नाहन, पांवटा साहिब, कालाअंब, सतौन, सराहां, शिलाई आदि क्षेत्रों में भी छापामारी की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App