50 हजार श्रद्धालु नतमस्तक

त्रिलोकपुर बालासुंदरी मंदिर में नवरात्र के छठे दिन श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

नाहन –हिमाचल प्रदेश की प्रमुख शक्ति पीठ में से एक जिला सिरमौर के त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में शुक्रवार को छठे नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान श्रद्धालु सुबह से ही माता बाला सुंदरी के मंदिर में शीश नवाने के लिए कतार में अपनी बारी का इंतजार करने के लिए खड़े हो गए थे। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए की गई तमाम तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी के मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शुक्रवार को हिमाचल के अलावा हरियाणा, पंजाब,  चंडीगढ, राजस्थान, दिल्ली,  उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने माता बाला सुंदरी के मंदिर में शीश नवाकर मन्नत मांगी। छठे नवरात्र को करीब पांच हजार श्रद्धालुओं ने माता बालासुंदरी के मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मेला मजिस्ट्रेट नारायण चौहान ने बताया कि करीब 552032 की नकदी माता के चरणों में चढ़ाई गई। इसके अलावा 950 ग्राम चांदी के अलावा अन्य सामान भी मां को भेंट किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से मेले में उचित व्यवस्था की गई है शौचालय व सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। करीब 400 पुलिसए होमगार्ड व निजी सुरक्षा एजेंसी के जवान मेले में कानून व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं । इसके अलावा किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए है। गौर हो कि त्रिलोकुपुर माता बालासुंदरी मंदिर में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान छठे  नवरात्र तक लगभग 50 हजार श्रद्वालुओं ने माता के दर्शन करके माता का आर्शीवाद प्राप्त कर चुके है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मंदिर न्यास डा. आरके परूथी ने बताया कि अब तक माता के दरबार में लगभग 56 लाख 94 हजार 442 रुपए नकद राशि  तथा 60 ग्राम 170 मिलीग्राम सोना और 10 किलो 200 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित  की गई।