60 किलो पनीर… एक क्विंटल मिठाई फिंकवाईं

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

स्वास्थ्य विभाग चंबा की टीम ने पठानकोट एनएच पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी खेप, पांच सैंपल भरे

चंबा –फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग चंबा की टीम ने मंगलवार अल सवेेरे पठानकोट एनएच पर नाकाबंदी के दौरान एक किंवटल रंगदारी मिठाई और साठ किलोग्राम पनीर नष्ट करवाने के अलावा पांच सैंपल  भी एकत्रित किए। इन सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला में सैंपला के गुणवत्ता पर सही न पाए जाने पर संबंधित विक्त्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस विभागीय कार्रवाई से मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन वस्तुएं बेचने वालों में हडकंप मच गया है। जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चंबा महेश कश्यप और खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद व वर्षा ठाकुर के दल ने मंगलवार सवेरे पठानकोट एनएच पर उदयपुर के समीप नाकाबंदी की। इस दौरान बाहरी जिलों एवं पड़ोसी राज्य पंजाब से खाद्य वस्तुएं लेकर आने वाले हरेक वाहन की बारीकी से जांच की गई। खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को परखा गया। इस दौरान विभागीय दल ने करीब एक क्विंटल रंगदार मिठाई और 60 किलोग्राम पनीर भी नष्ट किया। इसके अतिरिक्त पांच खाद्य वस्तुओं के सैंपल भी एकत्रित किए गए, जिनमें एक नामी कंपनी के दूध, एक बेसन, पिन्नी और तीन पनीर के सैंपल शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कि स्वास्थ्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध विभाग ने विशेष अभियान आरंभ किया है। सोमवार को भी विभागीय दल ने मुख्य बाजार चंबा में दबिश देकर पांच खाद्य वस्तुओं के सैंपल भरकर कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में भेजे हैं।   उधर, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चंबा महेश कश्यप ने बताया कि मंगलवार को भी एक क्विंटल रंगदार मिठाई व 60 किलोग्राम पनीर नष्ट करवाया गया है। साथ ही पांच खाद्य वस्तुओं के सैंपल भी लिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App