64एमपी वाला रेडमी नोट 8 प्रो लांच 

By: Oct 17th, 2019 12:06 am

श्याओमी ने अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 प्रो भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल है। यह श्याओमी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 4500 एमएएच की पावरफुल बैटरी भी दी गई है। लांच इवेंट का आयोजन दिल्ली में किया गया। श्याओमी ने रेडमी नोट 8 प्रो के तीन वेरियंट को लांच किया है। 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 14999 रुपए, 6जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 15999 रुपए और 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमरी वाले वेरियंट की कीमत 17999 रुपए है। इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो 64 मेगापिक्सल का सैमसंग आइसोसेल ब्राइट जीडब्ल्यू वन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा तीन अन्य सेंसर 8एमपर, 2एमपी व 2एमपी के हैं। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App