70 छात्रों ने घूमे मंडी के मंदिर

By: Oct 6th, 2019 12:30 am

प्रशासन के सौजन्य से आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए शहर के दस स्कूल

मंडी –छोटी काशी महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के लिए ‘हेरिटेज वॉक’ का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें यहां के प्रमुख मंदिरों का भ्रमण करवाकर इन मंदिरों के इतिहास, वास्तु शिल्प, शैली व स्थापत्य कला व पुरातात्विक महत्त्व से अवगत करवाया गया। मंडी जिला प्रशासन व भारतीय सांस्कृतिक निधि के मंडी चैप्टर के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित यह हेरिटेज वॉक सुबह 10 बजे अर्द्धनारीश्वर मंदिर से शुरू हुई। इसमें मंडी शहर के 10 स्कूलों के 70 बच्चों के समूह को अर्द्धनारीश्वर, पंचवक्त्र और त्रिलोकीनाथ मंदिर का भ्रमण करवाया गया। भारतीय सांस्कृतिक निधि की ओर से विषय विशेषज्ञ कपिल चटर्जी ने बच्चों को विस्तार से इन मंदिरों के इतिहास, निर्माण काल, कला व शैली, इनमें स्थापित मूर्तियों की विशेषताओं, मंदिरों की दीवारों पर बनी कलाकृतियों सहित इन मंदिरों से जुड़े विविध पहलुओं से अवगत करवाया। भारतीय सांस्कृतिक निधि के मंडी चैप्टर के अध्यक्ष नरेश मल्होत्रा ने बताया कि हेरिटेज वॉक का मकसद बच्चों को अपनी पुरातन विरासत से परिचित करवाना था, ताकि वे इनका महत्त्व समझें भविष्य में इन धरोहरों को बचाया जा सके। हेरिटेज वॉक के दौरान इन मंदिर परिसरों में बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें बच्चों ने इन मंदिरों के चित्र बनाए। बच्चों ने कहा कि इस प्रतियोगिता से उनकी रचनात्मक वृृत्ति की भी परख हुई। इस मौके पर भारतीय सांस्कृतिक निधि के मंडी चैप्टर के अध्यक्ष नरेश मल्होत्रा, सह संयोजक अनिल शर्मा, संस्था के सदस्य कर्नल केके मल्होत्रा, अजय कुमार, कपिल चटर्जी, हेमलता पुरी, मीनाक्षी कपूर, सानिया बहल सहित स्कूलों के अध्यापक व बच्चे उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App