7500 रुपए महीना…बहुत कम है…12000 रुपए हो

By: Oct 19th, 2019 12:30 am

मां नयनादेवी के दर्शन करने के बाद सफाई कर्मियों से बातचीत पर बोले महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

नयनादेवी –नयनादेवी में प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मां श्रीनयनादेवी जी के दर्शन किए। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त राजेश्वर ठाकुर, एसडीएम सुभाष गौतम व एसपी साक्षी वर्मा सहित जिला के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे। महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को बैंड बाजों के साथ मां के मंदिर तक लाया गया तथा इस अवसर पर नयनादेवी के पुजारी अभिषेक गौतम ने विधिवत पूजा करवाई। राज्यपाल ने अपने परिवार सहित नयना देवी मां के प्राचीन हवनकुंड में आहुतियां भी डालीं तथा नयनादेवी मां के इतिहास के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों से बातों ही बातों में उनकी पगार के बारे में पूछ लिया, लेकिन सफाई कर्मी पगार के बारे में नहीं बता पाए। तभी सुलभ इंटरनेशनल के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 7500 रुपए मिलते हैं और ईपीएफ भी कटता है। इस पर राज्यपाल ने कहा कि यह पगार बहुत ही कम है, उन्हें लगभग 400 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मिलने चाहिए। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने राज्यपाल का अभिवादन किया। इसके बाद में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद पहली बार शक्तिपीठ मां श्रीनयनादेवी के दर्शन करने का एक बहुत बड़ा अवसर मिला तथा यहां के इतिहास के बारे में जाना तथा मां नयनादेवी से सच्चे हृदय से लोगों की सामर्थ्य भावना से कार्य करने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि उनका पहला मिशन स्वच्छता को लेकर है। प्रदेश में स्वच्छता बनी रहे, उनका पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि नयनादेवी में अपंग तथा बुजुर्गों के लिए सुविधा जनक रास्ता बनाया जाए। उनके लिए एक छोटा रैंप बनाकर रास्ते को आसान बनाए, ताकि बुजुर्गों तथा अपंगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि श्रीनयनादेवी जी एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है तथा यहां पर हेलिपैड की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों से हेलिपैड के बारे में पूछा तो उपायुक्त बिलासपुर ने कहा कि इसका प्रोसेस जारी है तथा न्यास इसके लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि हिमाचल तथा तेलंगाना में पर्यटन की अपार संभावनाएं हंै तथा वे तेलंगाना व प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर हैदराबाद में एक हिमाचल पर्यटन केंद्र स्थापित करेंगे, जहां पर प्रदेश के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों के बारे में दक्षिण भारत के लोगों को भी व्यापक जानकारी मिलेगी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी वसुंथा त्रेय तथा उनके परिवार के सदस्य भी साथ में मौजूद रहे।  इस मौके पर उन्होंने मंदिर न्यास के सभी कार्यों का ब्यौरा और लेखा-जोखा भी मंदिर न्यास अधिकारियों से मांगा, जिस पर उपायुक्त राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधार्थ 24 घंटे निःस्वार्थ रूप से उनकी सहायता के लिए तत्पर है, वहीं इस वर्ष नव प्रकल्प भी संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें से वृद्ध आश्रम खोलना प्रस्तावित है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App